Sunday, 6 March 2016

Sant Shri Baldev Das Seva Samiti

खाज खुजली को घरेलु उपाय


🌳 नारियल के तेल में थोडा सा कपूर मिलाकर हल्का गरम करें और उस के बाद खुजली वाले स्थान पर लगाने से आराम मिलता है

🌳 गाय के घी में कुछ लहसुन के कलियो को मिला के गर्म करके खुजली वाले स्थान पे लगाने से आराम मिलता है

🌳 निम्बू के रस में पके हुऐ केले को मसलकर खुजली वाले स्थान पर लगाने से आराम मिलता है

🌳सरसों के तेल में लहसुन की कलियो को बारीक़ काट के उस में थोडा सा हल्दी मिला ले अब इनको गर्म करें जब लहसुन की कालिया कॉफी कलर की हो जाये तो उसे ठंढा कर के लगाने से फायदा होता है

🌳 नारियल के तेल में आवले की गुठली का राख मिला के लगाने से फायदा होता है

🌳 आजवाइन का तेल खाज खुजली वाले स्थान पे लगाने से फायदा होता है

🌳देसी गाय के गोबर -गोमूत्र को भी खुजली वाले स्थान पे लगाने से आराम मिलता है

🌳बथुवे के रस में तिल का तेल मिलाकर उसे तब तक गर्म करें जब तक की बथुवे का पानी जल जाने पर उसे ठंढा होने पर खुजली वाले स्थान पे लगाने से फायदा होता है

🌳सूखे सिंघाड़े की पावडर को निम्बू के रस में मिलाकर लगाने से चर्म रोगों में फायदा होता है

🌳दो चमच नारियल तेल में एक चमच टमाटर का रस मिला के लगाने के बाद हल्का गर्म पानी से स्नान करें खुजली में काफी आराम मिलता है

No comments:

Post a Comment