Tuesday, 26 April 2016

हींग के लाभकारी गुण

💩हींग के चमत्कारिक उपयोग●

💩हींग का उपयोग भारत में कई सौ सालों से मसाले के रूप में किया जा रहा है। दाल हो या सब्जी, साधारण खाने में हींग का छौंक लगाने से स्वाद कई गुना बढ़ जाता है। हींग केवल रसोई में काम आने वाला मसाला ही नहीं है, यह एक बेहतरीन औषधि भी है। हींग फेरूला-फोइटिडा नाम के पौधे का रस है। इस पौधे के रस को सुखा कर हींग बनाई जाती है। इसके पौधे 2 से 4 फीट तक ऊंचे होते हैं।

◆ ये पौधे विशेष रूप से पहाड़ी क्षेत्रों में होते हैं। वहां से हींग पंजाब और मुंबई आती है। महर्षि चरक के अनुसार, हींग दमा के रोगियों के लिए रामबाण औषधि है। यह कफ का नाश करने वाली, गैस की समस्या से राहत देने वाली, लकवा के रोगियों के लिए फायदेमंद व आंखों के लिए भी बेहद लाभदायक होती है। जानिए इसके कुछ खास उपाय..

1. सौंठ, कालीमिर्च, छोटी पीपल, अजवाइन, सफेद जीरा, काला जीरा, शुद्ध घी में भुनी हींग और सेंधा नमक सब समान मात्रा में लेकर बारीक पीस लें। इस चूर्ण का रोजाना खाने के बाद 2 से 4 ग्राम की मात्रा में पानी के साथ सेवन करें। इसके नियमित सेवन से पेट में गैस की समस्या खत्म हो जाएगी।

2. हींग को पानी में घोलकर नाभि के आसपास लेप करने से या घी में भुनी हींग शहद में मिलाकर खाने से पेटदर्द में लाभ होता है।

3. हींग का एक छोटा-सा टुकड़ा पानी से निगल लेने पर पेटदर्द से बहुत जल्दी राहत मिलती है।

4. पेटदर्द में 2 ग्राम हींग को आधा किलो पानी में उबालें, जब चौथाई पानी बच जाए तो इस पानी को हल्का ठंडा कर पिएं।

5. हींग को पानी में मिलाकर घुटनों पर लेप करने से घुटनों का दर्द दूर हो जाता है।

6. दांतों में दर्द हो तो दर्द वाले स्थान पर हींग लगा लें या हींग का टुकड़ा रख लें। राहत मिलेगी।

7. हींग को पानी में उबालकर कुल्ला करने से भी दांतों के दर्द में राहत मिलती है।

8. सर्दी के कारण सिरदर्द हो रहा हो तो पानी में थोड़ी हींग घोल लें। इस पानी को सिर पर लगाएं। सिरदर्द में तुरंत आराम मिलेगा।

9. हींग को पानी में घोलकर उसकी कुछ बूंदें रोजाना नाक में डालें। इस उपाय से माइग्रेन की समस्या में बहुत आराम मिलता है।

10. पसलियों में दर्द हो तो पानी में हींग घोलकर पसलियों पर लेप करें, आराम मिलेगा।

11. बच्चों को न्यूमोनिया में हींग का पानी थोड़ी-थोड़ी मात्रा में देते रहने से बहुत आराम मिलता है।

12. भोजन में हींग के नियमित सेवन से महिलाओं के गर्भाशय का संकुचन होता है और मासिक धर्म से जुड़ी परेशानियां दूर हो जाती हैं।

13. यदि आपको दाद की समस्या है तो गन्ने के रस में सिरके के साथ थोड़ा हींग पाउडर मिलाएं। सुबह-शाम दाद पर लगाएं। कुछ ही दिनों में दाद खत्म हो जाएगा।

14. पुराने गुड़ में थोड़ी-सी हींग मिलाकर सेवन करने से हिचकी तुरंत बंद हो जाती है।

15. यदि कोई जहर खा ले तो उसे तुरंत हींग का पानी पिलाएं। ऐसा करने से उल्टी में जहर बाहर निकल जाता है और जहर का प्रभाव खत्म हो जाता है।

16 . हिस्टीरिया के रोगी को हींग सुंघाने पर तुरंत होश आ जाता है।

17 . हींग का नियमित सेवन करने से लो-ब्लड प्रेशर और दिल से संबंधित बीमारियां होने की संभावना कम हो जाती हैं।

18. पित्ती यानी अर्टिकेरिया की समस्या होने पर हींग को घी में मिलाकर शरीर पर मलें, बहुत जल्दी लाभ होगा।

19. हींग को आक के फूल के साथ पीसकर छोटी-छोटी गोली बनाकर रख लें। ये गोलियां गर्म पानी से लें। खांसी की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

20. यदि आपका गला बैठ जाए तो हींग को उबले हुए पानी में घोलकर इस पानी से गरारे करें। यह दिन में 2-3 बार करें। आपका गला ठीक हो जाएगा।

धन्यवाद

संपर्क सूत्र- +919410011665,+919429282008

☑संत श्री बलदेव दास सेवा समिति☑
लिंक- http://www.facebook.com/sjsangathanindia

Tuesday, 8 March 2016

संत श्री बल्देव दास सेवा समिति व्दारा बालों के लिए ब्यूटी टिप्स

             बालों के लिए ब्यूटी टिप्स


ज्यादातर महिलाएं काले घने बालों की शौकीन होती हैं। काले घने बाल पाने के लिए कुछ प्राकृतिक उपाय करने से मदद मिलती है।

1. आधा लीटर पानी में २ चम्मच आंवला पाउडर और आधे नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण से रोज बाल धोने से अपने बालों को आप कुछ ही समय में प्राकृतिक रूप से काला पाएंगी। 

2. एक किलो घी, २५० ग्राम मुलेठी और १ लीटर अमला रस अच्छी तरह से मिलाकर मिश्रण बनायें| इस मिश्रण को धीमी आंच पर गरम करें। गरम होने पर इसका पानी भांप हो जायेगा| जो मिश्रण बचे उसे गिलास के बर्तन में संग्रहित करें। अपने बालों को धोते समय इस मिश्रण का उपयोग करें। यह आपको बालों को काला रंग प्राप्त करने में मदद करता है।

3. आम के कुछ पत्तों को पीसकर गाढ़ी पेस्ट बनायें। इस पेस्ट को अपने बालों पर लगायें । १५ से २० मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें।
यह नए बालों को जन्म देकर उन्हें सहजता से काला करने में मदद करता है


संपर्क सूत्र-
संत श्री बलदेव दास सेवा समिति,जकरियापुर,महावन,मथुरा,उत्तर प्रदेश,भारत-281305
Website- www.santshribaldevdassevasamiti.org
Facebook link- facebook.com/sjsangathanindia
संपर्क नंबर_+919410011665,+918238225983

Sunday, 6 March 2016

Sant Shri Baldev Das Seva Samiti,Mathura,U.P.,India

1. Sant Shri Baldev Das Old Age Home

2. Sant Shri Baldev Gaushala

3. Samajik Jagrukta Sangathan


Under aegis of 


Sant Shri Baldev Das Seva Samiti



Our Contact no- +919410011665,+918238225983,+919759739082

Address- Jakariapur, Mahavan,Mathura, Uttar Pradesh, India-281305
Email id- ssbdassevasamiti@gmail.comWebsite- www.santshribaldevdassevasamiti.org
Facebook Page link- facebook.com/sjsangathanindia

Sant Shri Baldev Das Seva Samiti

खाज खुजली को घरेलु उपाय


🌳 नारियल के तेल में थोडा सा कपूर मिलाकर हल्का गरम करें और उस के बाद खुजली वाले स्थान पर लगाने से आराम मिलता है

🌳 गाय के घी में कुछ लहसुन के कलियो को मिला के गर्म करके खुजली वाले स्थान पे लगाने से आराम मिलता है

🌳 निम्बू के रस में पके हुऐ केले को मसलकर खुजली वाले स्थान पर लगाने से आराम मिलता है

🌳सरसों के तेल में लहसुन की कलियो को बारीक़ काट के उस में थोडा सा हल्दी मिला ले अब इनको गर्म करें जब लहसुन की कालिया कॉफी कलर की हो जाये तो उसे ठंढा कर के लगाने से फायदा होता है

🌳 नारियल के तेल में आवले की गुठली का राख मिला के लगाने से फायदा होता है

🌳 आजवाइन का तेल खाज खुजली वाले स्थान पे लगाने से फायदा होता है

🌳देसी गाय के गोबर -गोमूत्र को भी खुजली वाले स्थान पे लगाने से आराम मिलता है

🌳बथुवे के रस में तिल का तेल मिलाकर उसे तब तक गर्म करें जब तक की बथुवे का पानी जल जाने पर उसे ठंढा होने पर खुजली वाले स्थान पे लगाने से फायदा होता है

🌳सूखे सिंघाड़े की पावडर को निम्बू के रस में मिलाकर लगाने से चर्म रोगों में फायदा होता है

🌳दो चमच नारियल तेल में एक चमच टमाटर का रस मिला के लगाने के बाद हल्का गर्म पानी से स्नान करें खुजली में काफी आराम मिलता है